इस समय कई कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर चलाएं जा रहे हैं. यह ऑफर्स अप्रैल के महीने के लिए लागू हैं. इसी बीच अब जापानी वाहन निर्माता निसान ने भी अपना कार पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर पेश कर दिया है. निसान की तरफ से अपनी एसयूवी मैग्नाइट (Nissan Magnite SUV Discount Offers) पर इस समय काफी बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर निकाला गया है. इस ऑफर के तहत आप निसान मैग्नाइट को 1 लाख तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं. निसान मैग्नाइट पर 1 लाख तक की बचतकार निर्माता कंपनी निसान की तरफ से एंट्री लेवल एसयूवी में मैग्नाइट को पेश किया जाता है. इस कार के 2024 के मॉडल पर कंपनी द्वारा काफी बेहतरीन डिस्काउंट पेश किया गया है. ये डिस्काउंट मैग्नाइट के Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं. इन कारों पर नॉर्थ और ईस्ट इंडिया के राज्यों में पूरे 90,000 रुपये कैश और एक्सेसरीज ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा वेस्ट और साउथ इंडिया के राज्यों में इस एसयूवी पर 25,000 रुपये से 1.06 लाख रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 2025 निसान मैग्नाइट पर भी डिस्काउंटनिसान की तरफ से केवल 2024 के मॉडल पर ही नहीं ब्लिक 2025 के मॉडल पर भी ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं. निसान मैग्नाइट के 2025 के मॉडलों पर कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ पूरे 55,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे है. इतना ही नहीं 2024-2025 के इन मॉडलो पर कंपनी की तरफ से स्क्रैपेज इंसेंटिव भी दिया जा रहा है, जिसके तहत पूरे 20,000 रुपये का लाभ लिया जा सकता है.
You may also like
देखिए ग्राहकों को कैसे चूना लगाते हैं फलवाले, आंखों के सामने ग्राहकों को ऐसे देते हैं धोखा ⑅
यह डॉक्टर नहीं, दरिंदा है! 7 साल लाश को अपनी दुल्हन' बनाकर रखा, रोज करता था घिनौना काम, फिर ⑅
Royal Enfield Himalayan 750 Spotted: First Look at the Powerful New Adventure Tourer
8th Pay Commission Update: महंगाई भत्ते में मामूली बढ़ोतरी, 2026 से लागू होगा नया वेतन ढांचा
नवीन पटनायक नौवीं बार बने बीजेडी अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं से क्या कहा?