अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंग्लैंड सीरीज में टेस्ट प्लेइंग XI में जगह काफी मुश्किल नजर आ रही है। दरअसल लंबे समय से मोहम्मद शमी चोटिल चल रहे थे। उन्होंने धमाकेदार वापसी तो की, लेकिन आईपीएल 2025 में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की ओर से अपना अंतिम टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेला था। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चोटिल होने की वजह से वह काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। हालांकि, तमाम फैंस को उम्मीद है कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
मोहम्मद शमी की बात की जाए, तो आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 9 मैच में उन्होंने 6 विकेट झटके थे। इस बीच, एक रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता मोहम्मद शमी की फिटनेस और फॉर्म को लेकर काफी चिंतित हैं।
एक सूत्र ने टाइम्स आफ इंडिया को बताया कि शमी तुरंत टीम में नहीं आने वाले हैं। मोहम्मद शमी कई महीनों के बाद टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं, लेकिन वह अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। टीम इंडिया में शामिल होने के लिए आईपीएल प्रदर्शन ज्यादा मायने नहीं रखता है लेकिन शमी अपने रनअप को फिनिश करने में काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं, और चोटिल होने की वजह से उनकी गेंदबाजी में भी काफी फर्क पड़ा है।
इंग्लैंड में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन रहा है जबरदस्तमोहम्मद शमी का विदेशी परिस्थिति में प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। शमी ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट में 42 विकेट झटके हैं। हालांकि, उन्होंने एक बार भी इंग्लैंड परिस्थिति में 5 विकेट हॉल नहीं लिया है।
खैर, शमी की जगह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में खलील अहमद, अर्शदीप सिंह या यश दयाल को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। जल्द ही बीसीसीआई आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है।
You may also like
'अगर मैं होता तो विराट को कैप्टन बना देता', ENG vs IND Test से पहले माइकल वॉन ने BCCI को दी सलाह
'सोना' समान नींद बेशकीमती, कुछ नियमों का पालन किया तो चैन से सोएंगे आप
Pay LIC Premium Through Whatsapp: अब WhatsApp से भरें LIC का प्रीमियम, जानिए पूरा प्रोसेस
वो सफल, मैं शुरुआती दौर में हूं…मां श्वेता तिवारी से तुलना किए जाने पर बोलीं पलक तिवारी
Team India: कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह पीछे, शुभमन गिल बने टॉप दावेदार, जानें बड़ी वजह