Next Story
Newszop

22 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Send Push
Evening News Of 22 April 1- अपनी पुरानी टीम के खिलाड़ियों से मिलकर काफी खुश नजर आए केएल राहुल, सबसे ज्यादा बात रवि बिश्नोई से की

एक समय था IPL में जब केएल राहुल की कप्तानी किया करते थे, लेकिन टीम उनकी कप्तानी में खिताब नहीं जीत पाई। दूसरी ओर उनका टीम मालिक से भी मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद वो दिल्ली टीम से IPL 2025 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच अब वो अपने पुराने साथियों से भी मिले हैं। ()

2- अमित मिश्रा की पत्नी ने ठोका अपने पति पर केस, पूर्व क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप

के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी पत्नी गरिमा तिवारी ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर अमित मिश्रा के साथ छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। गरिमा ने इस मामले में पति अमित मिश्रा के साथ ससुर शशिकांत मिश्रा, सास बीना मिश्रा, ननद स्वाती मिश्रा, जेठ अमर मिश्रा और जेठानी रितु मिश्रा को भी आरोपी बनाया है। ( )

3- हर्षा भोगले ने इस कारण से KKR vs GT मैच में नहीं की कमेंट्री, अपने एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

आईपीएल 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मुकाबले में 39 रन से जीत दर्ज कर गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बता दें, इस मैच के लिए हर्षा भोगले कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं थे। ()

4- क्या सच में धोनी एक दिन में 5 लीटर दूध पीते थे, सालों बाद खुद ने कर दिया इस बात का खुलासा

भले ही अब टीम इंडिया से नहीं खेलते है, लेकिन उसके बाद भी वो मीडिया में छाए रहते है। वहीं मीडिया में माही को लेकर कुछ ऐसी खबरें भी चलती रहती हैं, जो झूठी भी होती है। अब एक ऐसी खबर को लेकर धोनी ने सफाई पेश की है, जिसे सुन आप खुद भी काफी हैरान हो जाएंगे। ( )

5- 12 अप्रैल को निकोलस पूरन के छक्के से घायल हुआ था फैन, अब उसी को बल्लेबाज ने दिया खास गिफ्ट

के दौरान कई बार गेंद मैच देखने आए फैन्स को भी लग जाती है, ऐसे में कुछ फैन्स गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ LSG के फैन के साथ हुआ था, जो निकोलस पूरन के छक्के से घायल हो गया था और अब उसी फैन से पूरन मिले हैं। जिसका वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ()

6- Viral Video: धोनी को अपने सामने देख भावुक हो गए थे वैभव सूर्यवंशी, उसके बाद जो किया…

इस सीजन में राजस्थान टीम लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इस टीम के महज 14 साल के खिलाड़ी यानी की वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करते ही सुर्खियां बटोर ली है। जहां वैभव ने अपने IPL के पहले ही मैच में मजबूत बल्लेबाजी का नजारा दिखाया था, इस बीच अब बल्लेबाज का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा। ()

7- एयरपोर्ट पर दिखा रोहित शर्मा को लेकर गजब का क्रेज, सिर्फ उन्हीं के नाम का था शोर

के दौरान रोहित शर्मा को लेकर फैन्स में गजब का क्रेज देखने को मिलता है, हर फैन सिर्फ एक बार हिटमैन से मिलना चाहता है। अब रोहित को लेकर ऐसी दीवानगी फिर से देखने को मिली है, साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी से जुड़ा ये वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है इस समय। ()

8- शुभमन की पारी देख युवराज सिंह का दिल हुआ गार्डन-गार्डन, एक कमेंट के जरिए की तारीफ

में गुजरात टाइटंस गजब की लय में चल रही है, जहां अब गिल की कप्तानी वाली टीम ने KKR को मात दी है। इस दौरान खुद शुभमन ने भी शानदार पारी खेली, साथ ही मैच के बाद उन्होंने पोस्ट भी शेयर किया और इस पोस्ट उनके खास युवराज सिंह ने भी एक शानदार कमेंट किया। ()

9- RCB के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे अगला मैच

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस वक्त चोटिल हैं। इस चोट की वजह से वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। बताया गया है कि संजू दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान हुए मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। ()

10- आज के ही दिन सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकला था शारजाह में ‘रेतीला तूफान’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी खास पारी

आज के ही दिन साल 1998 में महान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकली थी कमाल की पारी, जिसे देख पूरी के पसीने छूट गए थे। बता दें कि उस समय ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजों का सामना करते हुए सचिन ने 131 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली थी। सचिन ने इस ऐतिहासिक पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे। ( )

Loving Newspoint? Download the app now