Next Story
Newszop

IPL 2025: जारी आईपीएल में खस्ता हालत में दिख रही CSK को लेकर सुरेश रैना ने दिया चौंकाने वाला बयान कहा- उनमें…

Send Push
Suresh Raina (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम और के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल में ही फ्रेंजाइजी के जारी सीजन में प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने सीएसके को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि टीम में जीतने की भूख नहीं है।

गौरतलब है कि जारी आईपीएल सीजन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स खेले गए पहले 8 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाई है और इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 10 टीमों में से आखिरी पायदान पर है। साथ ही सभी टीमों में उसका नेट-रनरेट कमाल का है।

सुरेश रैना ने सीएसके को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही हरभजन सिंह के साथ एक चर्चा में सुरेश रैना ने कहा- निश्चित रूप से हा (सबसे कमजोर CSK टीम?)। मुझे लगता है कि उनमें जीत का कोई इरादा नहीं है। जीतने की भूख नहीं है। किसी का अनादर नहीं करना है, लेकिन CSK जिस ब्रांड के लिए जाना जाता है, वह अब नहीं रहा है।

रैना ने आगे कहा- जब हम जीत रहे थे, तब हमारे पास मुरली विजय, एल बालाजी, बद्रीनाथ, एमएस धोनी, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी थे। जब आप स्थानीय खिलाड़ियों को नहीं लाते हैं, तो यह काम नहीं करता है।

जब हम चेन्नई में खेलते थे, तो हम डॉट बॉल नहीं खेलते थे। स्ट्राइक रोटेशन से मैच जीते जाते हैं। हमने बेसिक क्रिकेट खेला। पहले छह ओवरों में हमने जज्बा दिखाया। और डेथ ओवरों में एमएस धोनी और एल्बी मोर्केल जैसे खिलाड़ी थे। वे कैमियो खेलते थे, इन सबकी वजह से हम जीत रहे थे

देखें सुरेश रैना के इस बयान की वीडियो

 

View this post on Instagram

 

खैर, अब सीएसके अपने आगामी मैच में 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने वाली है। देखने लायक बात होगी कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

Loving Newspoint? Download the app now