Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Match Highlights: विराट कोहली (Virat Kohli) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के शानदार अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार (20 अप्रैल) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से हरा दिया।
आरसीबी की आठ मैच में पांचवीं जीत है और 10 पॉइंट्स के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं पंजाब की आठ मैच में तीसरी हार है और टीम खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत खराब रही और 6 रन के कुल स्कोर पर फिलिप सॉल्ट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कोहली ने पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की।
कोहली ने 54 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्केकी मदद से नाबाद 73 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं पडिक्कल ने 35 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के जड़े। जिसके चलते आरसीबी ने 18.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली ।
Another Away Win For RCB! Live #PBKSvRCB Scores @ https://t.co/XEWIIIQxRo pic.twitter.com/o8mBIcKfae
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 20, 2025पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जिसमें टॉप स्कोरर रहे प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं शशांक सिंह ने 33 गेंदों में नाबाद 31 रन और जोश इंग्लिस ने 17 गेंदों में 29 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आरसीबी के लिए सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट औऱ रोमारियो शेफर्ड ने 1 विकेट लिया।
You may also like
जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट में मुरादाबाद के 21 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में आरएसडी एकेडमी ने मारी बाजी
हिन्दू समाज में विघटन होने का कारण सनातनी, आर्यसमाजी, नास्तिक विचारधारा : सुधीर गुप्ता
हिन्दू समाज को संगठित व रक्षा के लिए कार्य करना अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का उद्देश्य : देवेश उपाध्याय
फॉलोअर्स बढ़ाने की सनक में बदमाशों ने युवक को बेल्ट से पीटा, युवक बेहोश