मुंबई, 14 मई (हि.स.)। मार्च 2025 में आयोजित एसएससी परीक्षा में ठाणे महानगरपालिका के कुल 23 माध्यमिक विद्यालयों ने 91.98 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है। पिछले वर्ष यह अनुपात 83.94 प्रतिशत था। इस वर्ष चार नगर निगम माध्यमिक विद्यालयों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। पिछले वर्ष भी तीन स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा था। ठाणे महानगर पालिका आयुक्त सौरभ राव ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस वर्ष ठाणे नगर निगम के माध्यमिक विद्यालयों से 1,323 विद्यार्थी 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 1217 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। आज उपायुक्त (शिक्षा) सचिन सांगले ने बताया कि स्कूल क्रमांक 15 किसन नगर , स्कूल क्रमांक 16 सावरकर नगर, स्कूल क्रमांक 18 ज्ञान साधना और स्कूल क्रमांक 19 सावरकर नगर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
वहीं, चार नगर निगम स्कूलों का परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा है। इस प्रकार मराठी माध्यम का कुल परिणाम 80.67 प्रतिशत रहा है। रात्रिकालीन स्कूलों (मराठी माध्यम) का परिणाम 62.50 प्रतिशत रहा। उर्दू माध्यम का परिणाम 97.78 प्रतिशत, अंग्रेजी माध्यम का परिणाम 92.47 प्रतिशत और हिंदी माध्यम का परिणाम 59.37 प्रतिशत रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा
The post appeared first on .
You may also like
सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, सपा नेता का बयान निंदनीय: गौरव भाटिया
'ऑपरेशन सिंदूर' खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
दक्षिण कोरिया : डीपी कैंडिडेट ली ने उदारवादी गढ़ में बढ़त बनाई, पीपीपी के किम प्रचार के लिए दक्षिण चुंगचियांग की तरफ बढ़े
डेंगू से बचने के लिए स्वच्छता का रखें ख्याल, मच्छरों को पनपने न दें
देश में अल्कोहलिक पेय पदार्थ निर्माताओं का राजस्व वित्त वर्ष 2026 में 8-10 प्रतिशत बढ़ेगा: रिपोर्ट