रायसेन, 14 मई (हि.स.)। रायसेन शहर के बायपास राेड पर बुधवार सुबह एक कार और बाइक की टक्कर हाे गई। हादसे में बाइक सवार परिवार के चार सदस्य घायल हाे गए। घायलाें में शामिल दाे बच्चाें काे गंभीर चाेटें आई है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलाें काे जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि घायलों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी अनुसार घटना घटना बुधवार सुबह 11:30 बजे की है। बाइक सवार कृष्णा राजपूत अपनी पत्नी सविता राजपूत और दाे बच्चे रामकुमार व विधान राजपूत के साथ भोपाल से विदिशा जा रहे थे। इस दाैरान नरापुरा मोड पर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार चारों लोग उछलकर दूर जा गिरे। दो बच्चों में से एक का पैर फ्रैक्चर हो गया और दूसरे बच्चे के सिर में चोट आई है। हादसे में कार भी सड़क से नीचे उतर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस ने बताया कि घायलों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
The post appeared first on .
You may also like
आंखों की रोशनी बढ़ाने का प्राकृतिक तरीका, ये खाद्य पदार्थ बनाएंगे आपकी नजर को तेज!
प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के आसान उपाय: फर्टिलिटी समस्याओं से निपटें!
Mumbai Public Transport : कभी मुंबई की लाइफलाइन रहीं बेस्ट बसें, महंगे किराये से घटे यात्री और बढ़ी मुश्किलें
आलू खाने की ये गलती पड़ सकती है भारी, जानें सही तरीका!
चेहरे पर बर्फ रगड़ने का जादू: त्वचा को निखारें, जवां बनाएं!