Next Story
Newszop

वकीलों के आन्दोलन बेशक हो कानून अपना काम करेगा—आईजी ओम प्रकाश

Send Push

-किशनगढ़ भूमाफिया गिरोह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

अजमेर, 13 मई (हि.स)। अजमेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने स्पष्ट कहा है कि किशनगढ़ में झूठे दस्तावेज के आधार पर आम लोगों की जमीन हड़पने वाले भूमाफिया गिरोह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अजमेर के वकीलों ने भले ही किशनगढ़ उपखंड के अपने वकील साथी बालकृष्ण सुनारिया की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज किया हो लेकिन कानून अपना काम करेगा।

आईजी ने कहा कि किशनगढ़ में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीनों को हड़पने का काम करता है। इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी। इस टीम में ही विगत दिनों एडवोकेट बालकृष्ण सुनारिया को भी गिरफ्तार किया था, यदि पुलिस ऐसे भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो फिर समाज में अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा। इससे पहले किशनगढ़ के ग्रामीणों ने परमेंद्र जोशी के नेतृत्व में एक ज्ञापन आईजी ओम प्रकाश को दिया। इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि एडवोकेट बालकृष्ण सुनारिया की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर लोगों की जमीन हड़पी गई। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज किए है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सुनारिया वकालत करने के बजाए जमीनों का कारोबार करते हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान बार एसोसिएशन जयपुर की अनुशासन समिति से जुड़े और केकड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा भी उन वकीलों के खिलाफ कार्रवाई होने के पक्ष में हैं जो गलत तरीके से जमीनों का कारोबार करते हैं। आहूजा का कहना है कि गलत तरीके से जमीनों का कारोबार करने वाले कुछ वकीलों की वजह से पूरा वकील समुदाय बदनाम होता है।

गौरतलब है कि बुधवार को अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत की अगुवाई में वकीलों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान वकीलों ने न्यायालय परिसर में पुलिस और आमजन के प्रवेश को रोक दिया। वकीलों ने सामूहिक रूप से किशनगढ़ के थानाधिकारी भीकाराम काला के पुतले का जुलूस निकाला और फिर उसे संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन करते हुए जला दिया। पुलिस की ओर से वकीलों को उग्र प्रदर्शन करने से रोकने पर उनकी झड़प भी हुई भीड़ ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेडिंग नाले में फेंक दिए। इससे माहौल गरम हो गया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जानना चाहते थे कि एक दिन पहले अजमेर कलेक्ट्रेट पर वकीलों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार किसके आदेश से की गई थी?

अजमेर पुलिस ने वकील मामले में किया मीडिया को दी जानकारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। इस मामले में एसआईटी जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दमकल के शीशे तोड़ने, चालक से मारपीट करने, बैरिकेडिंग नाले में पटकने के मामले में सीसीटीवी फुटेज देख लिए जाएंगे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now