Top News
Next Story
Newszop

कनाडा की विदेश मंत्री भारतीय राजनयिकों पर बोलीं- 'हम बर्दाश्त नहीं करेंगे'

Send Push
Getty Images कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली

भारत से तनाव के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने कहा कि कनाडा में भारत के सभी राजनयिक 'स्पष्ट रूप से नोटिस पर' हैं.

शुक्रवार को विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने प्रेस कॉन्फ़्रेस में कहा कि भारतीय एजेंटों और राजनयिकों के कारण कनाडा के लोगों को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा वैसा "हमने अपने इतिहास में पहले कभी नहीं देखा है".

विदेश मंत्री का ये बयान ऐसे समय आया है जब भारत और कनाडा के तनाव चरम पर हैं और दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनियकों को बाहर करने की बात कही है.

भारतीय विदेश मंत्रालय इस मामले में बयान जारी कर कह चुका है कि कनाडा ने अब तक भारत और भारतीय राजनयिकों के ख़िलाफ़ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किया है.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें

कनाडा में बचे हुए बाक़ी भारतीय राजनियकों के सवाल पर मेलनी जॉली ने कहा, "वे (राजनियक) स्पष्ट रूप से नोटिस पर हैं. उनमें से छह को निष्कासित कर दिया गया है. इसमें ओटावा के हाई कमिश्नर शामिल हैं और बाक़ी मुख्य रूप से टोरंटो और वैंकूवर से थे."

आगे उन्होंने कहा, "ये बिल्कुल साफ़ है कि हम ऐसे किसी भी राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो वियना संधि का उल्लंघन करते हैं. दुनिया के किसी भी हिस्से से कोई भी राजनियक जो कनाडा के लोगों के जीवन को ख़तरे में डालेगा हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे."

image Getty Images विदेश मंत्री ने और क्या कहा?

जॉली ने भारत की तुलना रूस से करते हुए कहा कि आरसीएमपी (कनाडा पुलिस) ने भारतीय राजनयिकों को कनाडा में हत्याओं, मौत की धमकियों और धमकाने से जोड़कर देखा है.

उन्होंने कहा, "हमने अपने इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखा है. कनाडा की धरती पर उस स्तर का अंतरराष्ट्रीय दमन नहीं हो सकता जैसा हमने इसे यूरोप में कहीं और देखा है. रूस ने जर्मनी और ब्रिटेन में ऐसा किया है और हमें इस मुद्दे पर सख़्त रहने की जरूरत है."

बीते सोमवार को कनाडा की रॉयल माउंट पुलिस ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि भारतीय एजेंट संगठित अपराध समूह बिश्नोई ग्रुप की मदद से कनाडा में दक्षिण एशियाई मूल के लोगों, ख़ासकर खालिस्तान समर्थकों को निशाना बना रहे हैं.

विदेश मंत्री जॉली ने कहा कि कनाडा तीन सिद्धांतों पर क़ायम है.

"पहला सच की तलाश करना ताकि कनाडाई लोगों को पता चले कि भारतीय एंजेंट और राजनियक कनाडा की धरती पर क्या कर रहे हैं."

"दूसरा यह सुनिश्चित करना कि कनाडा के लोग सुरक्षित हैं और मुझे ख़ुशी है कि आरसीएमपी ने लोगों को यह बताने का निर्णय लिया कि कनाडा में क्या हो रहा है?"

"और तीसरा हमारी संप्रभुता की सुरक्षा और बचाव."

image BBC क्या है ताज़ा विवाद?

बीते कुछ वक़्त से भारत और कनाडा के बीच संबंध लगातार ख़राब होते जा रहे हैं.

इसी हफ़्ते सोमवार को भारत ने कहा था कि उसने कनाडा से भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा समेत कई और राजनयिकों को वापस बुला लिया है.

इसके साथ ही भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया था. लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजधानी ओटावा में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके दावा किया था कि उनकी सरकार ने छह भारतीय राजनयिकों को देश से निष्कासित किया है.

इसके अलावा कनाडा की रॉयल माउंट पुलिस ने भी बीते सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि भारतीय एजेंट संगठित अपराध समूह बिश्नोई ग्रुप की मदद से कनाडा में दक्षिण एशियाई मूल के लोगों, ख़ासकर खालिस्तान समर्थकों को निशाना बना रहे हैं.

भारत और कनाडा के संबंधों में पिछले साल से ही तनातनी देखने को मिल रही है. दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव जून 2023 में कनाडा के ही भारतीय मूल के सिख नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से शुरू हुआ है.

कनाडा सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था. हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान समर्थक थे. जबकि भारत शुरुआत से ही इन आरोपों को ख़ारिज करता रहा है.

image Getty Images जगमीत सिंह कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता हैं और पूरे विवाद में जस्टिन ट्रूडो के साथ हैं. विपक्षी दलों ने ट्रूडो सरकार के रुख़ पर सवाल उठाए

कनाडा में विपक्षी दलों के कई नेताओं का कहना है कि ट्रूडो इस मुद्दे को भुनाने में लगे हैं. वहीं कई लोग समर्थन भी कर रहे हैं.

कनाडा के विपक्ष के नेता पियर पॉलिवेयर ने इस मुद्दे को सुलझाने में ट्रूडो सरकार को नाकाम बताया. साथ ही उन्होंने ट्रूडो से जनता के सामने सबूत पेश करने की मांग की.

कनाडा कि एक अन्य विपक्षी पार्टी ‘पीपल्स पार्टी ऑफ़ कनाडा’ के प्रमुख मैक्सिम बर्नियर ने जस्टिन ट्रूडो पर आरोप लगाया कि वो इस मुद्दे का इस्तेमाल दूसरे मुद्दों से भटकाने के लिए कर रहे हैं.

वहीं कनाडा के हिंदू सांसद चंद्रा आर्या ने कनाडा में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल किए हैं.

पियर पॉलिवेयर ने कहा, “भारत समेत किसी भी दूसरे देश के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह रुकना चाहिए. हमारी सरकार का यह पहला कर्तव्य है कि वह विदेशी ख़तरों से अपने नागरिकों को सुरक्षित रखे.”

नेता विपक्ष ने ट्रूडो सरकार को घेरते हुए कहा, “पिछले नौ सालों में लिबरल पार्टी की सरकार (ट्रूडो सरकार) हमारे नागरिकों को सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हुई है और राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी हस्तक्षेप को गंभीरता ने लेने में नाकाम रही है. इसकी वजह से कनाडा ऐसी गतिविधियों का गढ़ बन गया है.”

मैक्सिम बर्नियर ने कहा, “अगर भारतीय राजनयिकों के कनाडाई ज़मीन पर अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरसीएमपी (कनाडा पुलिस) और लिबरल सरकार (ट्रूडो सरकार) के आरोप सही हैं तो यह बहुत ही गंभीर विषय है और इससे निपटा जाना चाहिए.”

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या ने कहा है कि एक हिंदू सांसद के तौर पर वे भी कनाडा में रह रहे हिंदुओं की चिंताओं को महसूस कर पा रहे हैं.

image Getty Images कनाडा के हिंदू सांसद चंद्रा आर्या

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक जारी करते हुए उन्होंने कहा,'' मैंने हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर कनाडा के हिंदुओं की चिंताओं के बारे में सुना है. एक हिंदू सांसद के तौर पर मैंने भी इन चिंताओं को महसूस किया है.''

जगमीत सिंह कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता हैं और पूरे विवाद में जस्टिन ट्रूडो के साथ हैं.

जगमीत सिंह कनाडा के वैसे नेता हैं, जो कई मौक़ों पर भारत की आलोचना करते रहे हैं.

जगमीत सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बारे में एक विस्तृत बयान जारी किया है और उन्होंने कहा है कि हम भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने के फ़ैसले का स्वागत करते हैं.

सिंह ने कनाडा की सरकार से मांग की है कि वो भारत पर राजनयिक प्रतिबंध लगाए और कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को बैन करे.

इसी साल जगमीत सिंह की पार्टी ने ट्रूडो सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.

भारतीय मूल के जगमीत सिंह की पार्टी ने बीते आम चुनावों में 24 सीटें जीती थीं और वो किंगमेकर की भूमिका में थे.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now