हनुमानगढ़ जंक्शन में शहीद भगत सिंह चौक से चूना फाटक तक सीवरेज लाइन बिछाने के बाद सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। इससे क्षेत्र के दुकानदारों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को केवल मिट्टी डालकर भर दिया गया है।
वाहनों की आवाजाही से उड़ने वाली धूल से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बारिश के बाद हालात और खराब हो गए हैं। शहीद भगत सिंह चौक के पास दुकानों के आगे बरसाती पानी जमा होकर कीचड़ में तब्दील हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से दुकानों का रास्ता बंद हो गया है। इससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
दुकानदार महावीर के अनुसार थोड़ी सी बारिश होने पर ही सांगरिया रोड पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। पैदल चलने वाले बच्चे व बुजुर्ग व दोपहिया वाहन सवार कीचड़ में फिसल रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि पिछले ढाई से तीन महीने से यह समस्या बनी हुई है। जिला कलक्टर ने 10-15 दिन में सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।
You may also like
21 साल बाद राहु का मिथुन राशि में प्रवेश, इन राशियों की होगी बल्ले बल्ले बन जायेंगे रंक से राजा
Aaj Ka Panchang 13 May 2025 : आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें: अनुष्का शर्मा का भावुक संदेश और इब्राहीम का अनुभव
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार उपस्थिति
₹33,92,91,60,000 का तोहफा… डोनाल्ड ट्रंप को मिलने वाला है सबसे महंगा गिफ्ट! कौन लुटा रहा इतना पैसा….