जयपुर मंडल के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने आने वाले दिनों में कई ट्रेनों के रूट और संचालन समय में बदलाव किया है। यात्रियों को यात्रा से पहले अपने रूट की जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए। रेलवे के अनुसार मथुरा-जयपुर पैसेंजर ट्रेन (51973) 4 और 7 जून को मथुरा से खातीपुरा तक ही चलेगी। वापसी में भी ट्रेन खातीपुरा से मथुरा के लिए रवाना होगी। इसी तरह प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट (20403) 6 जून को प्रयागराज से खातीपुरा तक चलेगी, जबकि लालगढ़-प्रयागराज सुपरफास्ट (12404) 8 जून को खातीपुरा से प्रयागराज तक चलेगी।
वहीं प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट (12403) 3 जून को खातीपुरा तक और लालगढ़-प्रयागराज (20404) 5 जून को लालगढ़-प्रयागराज तक ही सीमित रहेगी। बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन (14661) 28 मई से नए रूट फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर चलेगी। यह ट्रेन अब जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई और अलवर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी, बल्कि नए रूट पर रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल और अटेली स्टेशनों पर रुकेगी। 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 3 व 6 जून को भरतपुर, गंगापुर सिटी व सवाईमाधोपुर होकर चलेगी, जबकि दौसा, गांधीनगर व बांदीकुई नहीं आएगी. इसी प्रकार 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर ट्रेन 6 जून को फुलेरा, रींगस, रेवाडी होकर चलेगी।
15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 1, 4 व 7 जून को जोधपुर, डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू व रेवाडी होकर चलेगी। यह ट्रेन बांदीकुई भी नहीं आएगी।19402 लखनऊ-साबरमती ट्रेन 3 जून को परिवर्तित मार्ग भरतपुर और सवाईमाधोपुर से चलेगी, जिसका ठहराव गंगापुर सिटी, बयाना और सवाईमाधोपुर में होगा।
20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 31 मई और 3 जून को फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर चलेगी। 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 31 मई को भरतपुर और सवाईमाधोपुर होकर चलेगी। इसके विपरीत, 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन 1 जून को जयपुर, सवाईमाधोपुर और भरतपुर होकर चलेगी। इसके अलावा, 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 7 जून को अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से चलेगी। 20404 लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन 7 जून को करीब 2.45 घंटे की देरी से रवाना होगी। 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन 4 जून को ढाई घंटे और 12404 लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन 1 और 4 जून को अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से चलेगी।
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'