उदयपुर के पाटिया थाना क्षेत्र और उसके बाद डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक ही बस से लूट की दो वारदातें सामने आई हैं। 12 मई को पहले उदयपुर के पाटिया में 3 बदमाशों ने 24,500 रुपए लूटे। 12 घंटे बाद 13 मई को डूंगरपुर में फिर 15 बदमाश आए और मोदर के पास उसी बस पर हमला कर दिया। उन्होंने बस में बैठे यात्रियों से मारपीट की और लूटपाट की। हमले में एक महिला समेत 3 यात्री घायल भी हुए हैं। बिछीवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो बाइक पर आए थे 3 बदमाश
मनीषा ट्रैवल्स के संचालक विजय ने पहले उदयपुर के पाटिया थाने और फिर डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वह गरासिया खेड़ा घाटी फला गमेती का रहने वाला है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 मई को वह बस में बैठकर बेणेश्वर धाम गया था। यात्रियों को उतारने के बाद वह बस को वापस ला रहा था। पटिया थाना क्षेत्र के गंगानगर के पास 2 बाइक पर 3 बदमाश आए। बदमाशों ने बस को रुकवाया और शराब पीने के लिए पैसे मांगे।
24,500 रुपए लूटे
बदमाशों ने बस का गेट खोलकर यात्रियों से मारपीट की और उनकी जेब से 24,500 रुपए लूट लिए। शोर-शराबा होने पर बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए। इसके बाद दोनों बाइक पटिया थाने को सौंप दी। पटिया थाने में रिपोर्ट दी गई। दूसरे दिन 13 मई को बस यात्रियों को लेकर देवसोमनाथ की ओर जा रही थी। मोदर गांव के पास पहुंचते ही 15 बदमाश हाथों में लाठी-डंडे और पत्थर लेकर सड़क पर खड़े थे। बदमाशों ने बस को रुकवाया और हमला कर दिया। बस के सभी शीशे तोड़ दिए।
रूट पर चलाने के लिए साप्ताहिक भुगतान मांगा
बदमाशों ने रूट पर चलाने के लिए साप्ताहिक भुगतान मांगने शुरू कर दिए। साप्ताहिक भुगतान देने से मना करने पर बदमाश बस में सवार हो गए। बदमाशों ने बस में बैठे करीब 30 यात्रियों को डंडों और पत्थरों से धमकाकर लूट लिया। बदमाशों ने यात्रियों से नकदी और अन्य सामान भी लूट लिया। लेकिन, लोगों से कितनी लूट हुई, इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
बदमाशों ने पत्थरों और डंडों से किया हमला
मारपीट के कारण एक महिला समेत 3 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में उपचार भी कराया गया। उधर, बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 15 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाश हाथों में डंडे और पत्थर लेकर हमला करते साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।
You may also like
कल अररिया में रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
Tiger Attack: केरल में मलप्पुरम में बाघ ने हमला कर व्यक्ति को मार डाला, 200 मीटर तक जंगल में घसीट ले गया बॉडी
राजस्थान में 1300 फीट की ऊँचाई पर स्थित है मां का चमत्कारी मंदिर, इन्ही के आशीष से पृथ्वीराज चौहान ने गौरी को 17 बार चटाई थी धूल
Tral Encounter: आतंकवादियों को जब सेना ने घेरा तो चूहे की तरह छिपने लगे, ड्रोन में सबकुछ हुआ कैद-वीडियो
शाबाश! जम्मू कश्मीर पहुंच कर आर्मी चीफ ने बढ़ाया सैनिकों का हौसला, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना