20 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार बागीदौरा से बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल और उनके चचेरे भाई विजय कुमार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। विधायक जयकृष्ण पटेल की रिश्वत मामले में विधायक घनश्याम मेहर का नाम भी सामने आया है। एसीबी जल्द ही विधायक घनश्याम मेहर से भी पूछताछ कर सकती है। बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल और विजय कुमार को रविवार को विधायक के सरकारी क्वार्टर से 20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।
भतीजे को सौंपे थे 20 लाख
उस समय रिश्वत की रकम बरामद नहीं हो सकी थी। विधायक जयकृष्ण पटेल ने रिश्वत के 20 लाख रुपए अपने भतीजे को सौंपे थे, जिसके बाद भतीजे ने यह रकम रिश्तेदार जसवंत को दे दी, जिसे रकम छिपाने को कहा गया। इस पर जसवंत ने रिश्वत की रकम अलवर के रामगढ़ के सैथली गांव निवासी जगराम (31) पुत्र घीसाराम मीना को सौंप दी। जगराम मीना जयपुर के जगतपुरा में इंदिरा गांधी नगर में किराए के मकान में रहता है। दोनों ने मिलकर इंदिरा नगर स्थित मकान में जमीन में रकम दबा दी। एसीबी ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए जसवंत का पता लगाया और उसे हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ की तो जसवंत ने रकम की लोकेशन बता दी।
संपत्ति की रकम बताई
पूछताछ में पता चला कि जसवंत ने जगराम को 20 लाख रुपए दिए और बताया कि एक प्रॉपर्टी का सौदा कैंसिल हो गया है। जिससे यह रकम बच गई है। इसे जमीन में दबा दिया। जगराम ने बैग को जमीन में दबा दिया, यह सोचकर कि यह प्रॉपर्टी की रकम है। जगराम टैक्सी चलाने का काम करता है। वह अपने गांव जाने वाला था, लेकिन जसवंत के कहने पर वह एक दिन जयपुर में रुक गया।
एसीबी ने जगराम के इंदिरा गांधी नगर स्थित मकान से रिश्वत के 20 लाख रुपए बरामद किए। एसीबी अब विधायक जयकृष्ण पटेल के सभी रिश्तेदारों की भूमिका की भी जांच कर रही है। शिकायतकर्ता रविंद्र मीना की शिकायत पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार किया गया।
विधायक ने मांगे थे 10 करोड़ रुपए विधायक ने शिकायतकर्ता से संपर्क कर कहा कि अगर वह पैसे दे दे तो वह ये सवाल वापस ले लेंगे। बांसवाड़ा में बीएपी विधायक और शिकायतकर्ता की मुलाकात हुई और विधायक को 1 लाख रुपए दिए गए। विधायक ने पहले 10 करोड़ रुपए मांगे थे, लेकिन बाद में किश्तों में 2.5 करोड़ रुपए देने की बात तय हुई। शिकायतकर्ता आज पहली किश्त के तौर पर 20 लाख रुपए देने गया था।
You may also like
विवाह समारोह में दुल्हन की नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म
मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से ईरान क्यों है बेचैन?
Rajasthan: गहलोत क्यों कहना पड़ा की मोदी और सीएम भजनलाल को विश्वास दिलाता हूं कि मेरा मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा?
Pawandeep Rajan Health Update : पवनदीप राजन का हेल्थ अपडेट जारी, एक्सीडेंट के बाद जानिए अब कैसी है हालत