बांसवाड़ा में निर्माणाधीन मकान में खेल रहे दो बच्चों की सीमेंट की बोरियों के नीचे दबने से मौत हो गई। बच्चों की चीख-पुकार और धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर आए और दोनों को बोरियों के नीचे से निकालकर अस्पताल ले गए।जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया- बच्चों के सिर पर चोट लगने से दिमाग की नसें डैमेज हो गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। मामला दानपुर थाना क्षेत्र के छायण बड़ी ग्राम पंचायत के कदवाली गांव का है।
निर्माणाधीन मकान में खेल रहे थे बच्चे
थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया- हादसे में विक्रम (9) पुत्र गोपाल राणा और शीतल (9) पुत्री कनेश निनामा की मौत हो गई। दोनों बच्चे पड़ोसी हैं। विक्रम के पिता ने मकान का निर्माण कार्य शुरू कराया था। दोपहर करीब 12 बजे पड़ोस की शीतल और विक्रम निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे सीमेंट की बोरियों के पास पहुंच गए। इस दौरान सीमेंट के 3-4 बैग बच्चों पर गिर गए और दोनों बच्चे उसके नीचे दब गए। आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बोरियों के नीचे से निकालकर बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
सिर में चोट, दिमाग की नसें क्षतिग्रस्त
मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अमित भीमावत ने बताया कि बोरियां भारी थीं और बच्चों की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। दिमाग की नसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि, विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
You may also like
इरफान खान की 5वीं पुण्यतिथि पर शूजित सरकार का भावुक श्रद्धांजलि
पहलगाम: हमले के वक़्त बैसरन में सुरक्षा के इंतज़ाम कैसे थे?
संसद का विशेष सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं, यह अच्छी बात है : तेजस्वी यादव
पेरिस पदक विजेता स्वप्निल, एशियाई खेलों की चैंपियन पलक, म्यूनिख राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल
29 अप्रैल से शुक्र का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की बरसात