राजस्थान के जोधपुर शहर में बिल विवाद के बाद एक कांस्टेबल ने कैफे कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला वायरल होने के बाद डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
बिल को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि घटना रातानाडा पुलिस लाइन के सामने स्थित एक कैफे की है। जहां कांस्टेबल कॉफी पीने और नाश्ता करने आया था। इसके बाद बिल भुगतान को लेकर कैफे कर्मचारी और कांस्टेबल के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि जिला स्पेशल टीम डीएसटी ईस्ट के कांस्टेबल किशन सिंह ने कैफे में काउंटर पर बैठे कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया।
कांस्टेबल सस्पेंड
दरअसल, पहले कर्मचारी और कांस्टेबल के बीच विवाद हुआ। इसके बाद कांस्टेबल ने काउंटर के सामने ही थप्पड़ मार दिया। हालांकि, कर्मचारी ने अपना बचाव किया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद कांस्टेबल काउंटर के अंदर घुस गया। आरोप है कि कांस्टेबल ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ मार दिया। कर्मचारी ने आरोप लगाया कि थप्पड़ मारने के बाद कांस्टेबल बिना पैसे दिए कैफे से चला गया। वहीं, डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने कांस्टेबल किशन सिंह को निलंबित कर दिया है।
You may also like
कई घंटे बाद बिजली से भी तेज चमक रहा हैं इन राशियों का भाग्य
ध्यान से समाधि की ओर तभी चलेंगे, जब द्वंद्वमुक्त होंगे
फ़िल्मी कहानी नहीं राजस्थान के इस किले में सच में भटकती है 'स्त्री', वीडियो में देखे ऐसी खौफनाक कहानी जो कभी नहीं देखी
दुनिया का सबसे अजीबोगरीब कैफे, जहां गालियों से होता है स्वागत, फिर भी डिमांड है तगड़ी
मुरादाबाद में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, छुपे होने की कोशिश हुई नाकाम