राजस्थान के अजमेर शहर के हृदय स्थल डिग्गी चौक स्थित होटल नाज में 1 मई को लगी आग ने न सिर्फ इमारत को जला दिया बल्कि 6 मासूम जिंदगियों को हमेशा के लिए खामोश कर दिया। इस भीषण हादसे में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 1 मासूम बच्चे की मौत हो गई। आग की लपटों से घिरे लोगों की चीखें, मदद के लिए उठे हाथ, यह मंजर इतना भयावह था कि जिसने भी देखा, उसका दिल दहल गया। इस हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया और परकोटे में बने सभी होटलों और गेस्ट हाउस का सर्वे करवाया।
1 सप्ताह में सर्वे का डाटा सार्वजनिक होगा
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए इस सर्वे की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि अब तक कितने होटल और गेस्ट हाउस का सर्वे किया गया है। इनमें से कितनों के पास मंजूरी है, कितनी मंजिलें हैं, उनके पास ट्रेड लाइसेंस और फायर एनओसी आदि है या नहीं। निगम अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अब तक 581 होटलों का सर्वे किया गया है। इसके बाद देवनानी ने निर्देश दिए कि इस सर्वे के आंकड़ों को 1 सप्ताह के भीतर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि आमजन को उनके क्षेत्र में स्थित होटलों के बारे में जानकारी मिल सके।
नए होटल निर्माण के लिए प्रमाण पत्र जरूरी
यही नहीं, देवनानी ने कहा कि नए होटल निर्माण, गेस्ट हाउस और व्यावसायिक निर्माण को बिजली और पानी का कनेक्शन देने से पहले नगर निगम से पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करना अनिवार्य होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून से पहले शहर के सभी नालों, पानी की आवक के रास्तों और जलभराव वाले क्षेत्रों की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गांधी भवन में लाइब्रेरी को अपग्रेड करने और एलिवेटेड रोड के नीचे दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा। उन्होंने आनासागर से जलकुंभी हटाने, झील से आने वाली दुर्गंध का समाधान करने और चौपाटी के बाहर सड़क के दूसरी तरफ ठेले खड़े करवाने के भी निर्देश दिए।
You may also like
20 मई को अचानक इन राशि के लोगों की खुलेगी बंद किस्मत
प्रॉफिट डबल होते ही इस स्मॉलकैप स्टॉक में लगा 20% का अपर सर्किट, 575 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक, FII भी ले रहे दिलचस्पी
आईपीएल 2025: पंत का एक खिलाड़ी एक मैच के लिए बैन, तो हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज पर लगा जुर्माना
Kota में B.Tech पास 25 साल के युवक ने की आत्महत्या, जानिए क्या थी वजह
भारत में इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचाने को तैयार हैं एलन मस्क! जानें स्टारलिंक की एंट्री पर क्या है ताजा अपडेट?