Next Story
Newszop

दंगाइयों की दीदी नजर आती हैं ममता बनर्जी : अनुराग ठाकुर

Send Push

कोलकाता, 21 अप्रैल (आईएएनस)। लोकसभा सांसद एवं दिग्गज भाजपा नेता अनुराग ठाकुर सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में थे। यहां पर उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान सभा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता सरकार ने हिंदू परिवारों का जीना मुश्किल कर दिया है, वे दंगाइयों की दीदी नजर आती हैं।

भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बंगाल की ऐतिहासिक और पावन धरती पर मैं खड़ा हूं। हम सबके प्रेरणा स्रोत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती। मन में कितनी पीड़ा होती होगी जब एक ओर मां, माटी और मानुष का नारा देकर सत्ता में आने वाले बंगाल में मनुष्य और उसमें विशेष तौर पर हिंदू परिवारों का जीना मुश्किल कर दिया है। यहां की हिंदू माताओं की गोद को सूनी कर दी है। कई महिलाओं की मांग का सिंदूर छीन लिया गया है। हिंदुओं के सैकड़ों परिवार पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। ममता दंगाइयों की दीदी नजर आती हैं।"

उन्होंने कहा, "जो कहते थे कि बदला नहीं बदलाव लाएंगे, आज रवींद्रनाथ टैगोर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भूमि पर बदलाव तो नहीं, हर तरफ बदला और बदले की आग ही दिखती है। बंगाल को ममता नाम नहीं जमता है। लोगों ने मन मना लिया है कि जैसे समय मिलेगा, वैसे तख्तापलट होगा और कमल खिलेगा एवं बंगाल में भाजपा के नेतृत्व में सुधार और विकास होगा।"

इलाके में एक बीएसएफ का कैंप बनाए जाने वाले हिंसा के पीड़ितों की मांग पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यों की है। पश्चिम बंगाल की सरकार बार-बार कानून व्यवस्था की स्थिति को ठीक करने में विफल रही है। वह केवल तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के कारण प्रदेश में हिंदुओं का जीना मुश्किल कर रही है।"

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Loving Newspoint? Download the app now