
हरिद्वार। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। घायल तस्कर को इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर रोलहेड़ी गांव के पास जंगल के रास्ते गोवंश की कटान कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व मे इमलीखेड़ा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना हुए। पुलिस को देखकर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी सतर्कता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक तस्कर घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल तस्कर की पहचान नौशाद पुत्र इशाक (42) निवासी सिकरौड़ा,भगवानपुर के रूप में हुई है। मौके से तीन गायों के सिर, सिंग, खाल और 200 किलो गौमांस बरामद हुआ है।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन ऐतिहासिक : रक्षा विशेषज्ञ जीजे सिंह
आंखों में पानी और जुबां पर राधे-राधे : प्रेमानंद महाराज के सामने नतमस्तक हुए विरुष्का, मिला सुखी रहने का 'मंत्र'
मान न मान मैं तेरा मेहमान : पाक-भारत संघर्ष के बीच भारत नहीं डाल रहा घास तो क्यों अमेरिका बन रहा 'चौधरी'
आईपीएल 2025 के बचे मैचों के लिए एसआरएच से जुड़ सकते हैं कमिंस और हेड
रियल एस्टेट फर्म अर्केड डेवलपर्स का चौथी तिमाही का मुनाफा 34 प्रतिशत गिरा, आय 42 प्रतिशत घटी