उज्जैन। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार और फिल्म केजीएफ से रातों रात प्रसिद्ध हुए फिल्म अभिनेता यश सोमवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां वे भस्म आरती में शामिल हुए। इस दाैरान अभिनेता यश पूरी तरह भगवान महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए।
केजीएफ के स्टार अभिनेता यश साेमवार सुबह चार बजे महाकाल मंदिर पहुंचे। वे तड़के मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ कुछ कुछ मित्र भी रहे। यश मंदिर में धोती और सोला पहनकर पहुंचे थे। मस्तक पर चंदन का तिलक लगाकर यश करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल के आरती में रमे हुए दिखाई दिखाई दिए। भगवान की आरती के पश्चात यश ने मंदिर की देहरी से दर्शन किए। इस दौरान आकाश पुजारी द्वारा पूजन-पाठ कर जल अर्पित किया गया। महाकाल मंदिर समिति की ओर से यश को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दर्शन के बाद यश ने कहा कि बहुत खुशी हुई जिस तरह से अच्छे से दर्शन हुए भक्त को जो चाहिए सब मंदिर में मिल रहा है। यहां की पॉजिटिव एनर्जी अलग है, भगवान महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे।
You may also like
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
फ्रीजर में जम गई बर्फ से परेशान? इन आसान स्टेप्स से करें सफाई और बचाएं बिजली का बिल
पुराने फोन पर स्टीकर लगाकर नया बेच रहे दुकानदार, Samsung, iPhone का ये वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
राजस्थान के इस जिले में चलती बस अचानक बनी आग का गोला! कुछ ही मिनटों में जलकर राख हुई 24 से ज्यादा यात्रियों वाली बस
IPL 2025: मैच के दौरान हुई थी टकरार, बाद में देखने को मिला विराट और हरप्रीत के बीच गहरा प्यार