Next Story
Newszop

आज 21 स्थानों पर मजदूर दिवस को आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर

Send Push
image

भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा आज (गुरुवार को) अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर घरों में काम करने वाली कामकाजी दीदियों एवं महिला श्रमिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर भोपाल की 21 तंग बस्ती क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं। कामकाजी महिलाओं की सुविधा को देखते हुए दोपहर 1.00 बजे से शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनके बच्चों की जांच एवं टीकाकरण भी किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इन शिविरों में महिला रोगों की जांच के साथ गर्भवती महिलाओं के लिए एन सी जांच, प्रथम तिमाही में पंजीयन, टीकाकरण, हाईरिस्क चिन्हांकन, पोषण परामर्श सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। कुपोषण की पहचान कर बच्चों के टीके भी इन शिविरों में लगाए जाएंगे। शिविरों में असंचारी रोगों का परीक्षण, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, मलेरिया, क्षय रोग व कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग कर इन बीमारियों की जानकारी के लिए जागरूकता गतिविधियां भी की जाएगी।

शिविर में वंचित तबके के हितग्राहियों को समग्र स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से सीएमएचओ कार्यालय भोपाल द्वारा समुदाय के बीच में पहुंचकर सेवाएं दी जा रही है। इसके पूर्व श्रमिक पीठों, तंग बस्तियों, गल्ला मंडियों, रैन बसेरों, गार्बेज स्टेशंस, वृद्धाश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया था। शिविरों में 50 हजार से ज्यादा नागरिकों को स्वास्थ्य की विभिन्न प्रदान की गई हैं। स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के साथ- साथ आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी भी इन शिविरों में बनाए गए हैं।

शिविरों के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक भी किया गया ताकि वे बीमारियों से बच सकें और लक्षणों की जल्द पहचान कर उपचार ले सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य समाज की उन्नति का आधार है। महिला स्वास्थ्य मध्य प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। शिविर में सभी सेवाएं नि:शुल्क दी जाएंगी।

इन स्थानों पर लगेंगे शिविर

भोपाल के क्रेशर बस्ती भौंरी, गोंडीपुरा, संजीवनी क्लिनिक बाणगंगा, संजीवनी क्लिनिक प्रियदर्शिनी नगर, अंबेडकर नगर , सुनहरी बाग, प्रेमपुरा, भीम नगर, धर्मपुरी, लतीफ नगर, गिरि मोहल्ला, पिपलानी मस्जिद के पास, जय हिंद नगर, बीडीए कॉलोनी अमरावत खुर्द, कृष्णा नगर बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर अशोका गार्डन, शंकराचार्य नगर चांदबड़, हनुमान मंदिर ओल्ड सुभाष नगर, डीमार्ट के पास बरखेड़ी, चंपा चौराहा ओल्ड विधानसभा, आंगनवाड़ी केंद्र 966 न्यू कबाड़खाना में लगाए जा रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now